scorecardresearch
 

'शोले में मैंने दिलाया अमिताभ को रोल, पर मेरे नाम की चर्चा नहीं'

एजेंडा आज तक 2017 के सेशन यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र ने राजदीप सरदेसाई के साथ कई मुद्दों पर खुलकर बात की. अमिताभ बच्चन को शोले के लिए रिकमंड करने की बात पर वो बिग बी पर ही निशाना साधते हुए दिखे.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

Advertisement

एजेंडा आज तक 2017 के सेशन 'यमला पगला दीवाना' में धर्मेंद्र ने राजदीप सरदेसाई के साथ कई मुद्दों पर खुलकर बात की. अमिताभ बच्चन को 'शोले' के लिए रिकमंड करने की बात पर वो बिग बी पर ही निशाना साधते हुए दिखे.

उन्होंने कहा कि हां, मैंने अमिताभ को शोले के लिए रिकमंड किया था, लेकिन मैं कभी इस बात का जिक्र नहीं करना चाहता था. अमिताभ ने ही यह बात कहना शुरू किया था. हालांकि यह बात उन्होंने तब कहना शुरू किया जब वो ऊंचाई के शिखर पर थे. उस समय यह सब कहने का क्या फायदा था, क्योंकि लोग समझते थे कि इतना बड़ा स्टार बनने के बाद भी इन्हें याद है कि धर्मेंद्र ने इन्हें रिकमंड किया था. उस समय भी पब्लिसिटी अमिताभ की ही हो रही थी. धर्मेंद्र किसी को कोई याद नहीं था.

Advertisement

आमिर के साथ फिल्म करना चाहती हैं मिस वर्ल्ड मानुषी, बताया कैसी होती है मेडिकल स्टूडेंट की लाइफ?

अमिताभ की आवाज जादू भरी

उन्होंने कहा कि अमिताभ की आवाज जादू भरी है. वो अच्छे एक्टर हैं, लेकिन मैं नैचुरल एक्टर हूं. मैं कुछ भी बोल जाता था. मैं अपने डायलॉग खुद बनाता था. डांस स्टेप्स भी मेरे अपने होते थे. मैं कुछ भी कर जाता था.

पहले सोचता था मैं अच्छा काम नहीं करता

धर्मेंद्र ने कहा कि पहले मुझे मेरा काम पसंद नहीं आता था, लेकिन अब जब मैं अपनी फिल्में देखता हूं तो सोचता हूं कि मैंने अच्छा काम किया है, तभी लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है. मुझमें कुछ बात तो जरूर थी तभी लोग मुझे इतना पसंद करते थे.

नरेंद्र मोदी ही नहीं देश का हर PM मिस वर्ल्ड का पसंदीदा, थरूर की ये बात ज्यादा पसंद

पैसे कमाना मेरा मकसद नहीं

धर्मेंद्र ने बताया कि मैं हीरो पैसे कमाने के लिए नहीं बनना चाहता था. मुझे बस पर्दे पर दिखना था और लोगों का प्यार चाहिए था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं करोड़ों, अरबों कमा लूंगा.

Advertisement
Advertisement