scorecardresearch
 

चाइनीज भी चाहते थे जीतें मानुषी छिल्लर, चिल्ला रहे थे इंडिया-इंडिया

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनने के दौरान के माहौल को बताया. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मालूम था कि वो मिस वर्ल्ड बनने वाली हैं.

Advertisement
X
मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर

Advertisement

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनने के दौरान के माहौल को बताया. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मालूम था कि वो मिस वर्ल्ड बनने वाली हैं.

मानुषी ने कहा, उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं था कि ऐसा होने वाला है, लेकिन जब उनका नाम आख़िरी पांच कंटेस्टेंट में आ गया तो उन्हें लगा कि अब मिस वर्ल्ड के लिए उनसे सवाल-जवाब होगा. मानुषी ने बताया, वो इसके लिए बहुत तैयार नहीं थीं. उस वक्त वहां काफी शोर-शराबा था. दुनियाभर के लोग जो वहां मौजूद थे वो चिल्ला रहे थे. भारतीयों के साथ ही दूसरे देशों के लोग भी इंडिया-इंडिया चिल्ला रहे थे. चाइनीज भी इंडिया-इंडिया चिल्ला रहे थे.

Advertisement

सुबह 4.30 बजे उठना, मिस वर्ल्ड मानुषी को पसंद नहीं ये आदत

मुझे कभी नहीं लगा कि मैं चीन में हूं

मानुषी ने बताया कि मिस वर्ल्ड के लिए उन्हें काफी समय तक चीन में रहना पड़ा. उन्होंने कहा, 'हम करीब एक महीने तक चीन में रहे. कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि मैं चीन में थी. वहां मैं किसी से भी बात करने लग जाती थी. प्रायोजकों से भी बात करती थी. भाषा बाधा साबित नहीं हुई. मुझे काफी अपनापन मिला.'

सबसे पहले मां के बारे में सोचा

मानुषी ने बताया कि जब उनके नाम की घोषणा हुई, जेहन में सबसे पहले मां का ख़्याल आया. उन्होंने बताया कि वो हालांकि पिता से भी गहरे तौर पर जुड़ी हैं, लेकिन उनके लिए मां बेहद ख़ास हैं.

एजेंडा आजतक में मिस वर्ल्ड मानुषी ने कहा- पद्मावती का रोल करना मेरे लिए सम्मान की बात होती

मानुषी ने बताया कि उन्होंने ताज पाने के बाद की प्रतिक्रया के लिए तैयारी की थी, लेकिन ऐन वक्त पर वो 'औरतों जैसी' प्रतिक्रया नहीं दे पाई. मानुषी ने बताया, 'मुझे नहीं मालूम था कि मैंने इसे कैसे कर लिया. मेरी तैयारी कैसे हुई मैं ठीक से नहीं जानती. मुझे मेकअप, वॉक के बारे में भी बहुत जानकारी नहीं थी. इसके पीछे टीम की मेहनत थी. मेरी ट्रेनिंग सेल्फ डिस्कवरी के लिए फोकस थी.

Advertisement

मुझे सुबह उठाना पसंद नहीं

जब मानुषी से पूछा गया कि उन्हें कब टेंशन होती है? मानुषी ने बताया - मुझे सिर्फ सुबह उठाने में टेंशन होती है. ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. बाकी चीजें मैं एन्जॉय करती हूं. उन्होंने बताया, 'मुझे मेडिकल कॉलेज के दौरान सुबह 4.30 बजे उठना पड़ता था. क्योंकि पढ़ाई के दौरान मिस वर्ल्ड की तैयारी के लिए सुबह ही वक्त मिलता था. मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन के दौरान भी सुबह ही उठना पड़ता था.

Advertisement
Advertisement