scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक में मिस वर्ल्ड मानुषी ने कहा- पद्मावती का रोल करना मेरे लिए सम्मान की बात होती

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के खूबसूरत सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने पद्मावती विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
X
मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर

Advertisement

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने पद्मावती विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फिल्म के साथ विवाद को जोड़ना गलत है. दीपिका का काम सिर्फ एक्ट‍िंग करना था. उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं लिखी है. दीपिका ने अपना किरदार ईमानदारी के साथ निभाया है.

वहीं जब राजदीप सरदेसाई ने मानुषी से पद्मावती का रोल निभाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, पद्मावती इतिहास में एक साहसी महिला का उदाहरण हैं. अगर मेरे पास रानी पद्मिनी का रोल आता तो यह सम्मान की बात होती. लेकिन मैंने अभी एक्ट‍िंग के बारे में सोचा नहीं है.

जब चीन के लोग भी चिल्लाने लगे इंडिया-इंडिया

मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के एहसास पर मानुषी ने कहा, अपने देश के नाम से पहचाने जाना खास एहसास होता है. टॉप-5 में पहुंचने पर मुझे कॉम्पिटिशन का अंदाजा हुआ. जब मेरा नाम अनाउंस किया गया तो मैं नर्वस हो गई थीं. चीन के लोग भी इंडिया-इंडिया चिल्ला रहे थे. हालांकि मैंने अपनी जीत के लिए कुछ अलग रिएक्शन सोचा था.

Advertisement

जीत के सवाल पर बोलीं मानुषी

जीतने के बाद सबसे पहले मुझे मम्मी का ख्याल आया. मैं अपनी मम्मी के काफी करीब हूं. मैं अपनी मम्मी की काफी शौकीन हूं. हमें पता नहीं था कि कॉम्पिटिशन में क्या सवाल पूछते हैं. मुझे सवाल के बारे में पता नहीं था. मम्मी मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं देश की हर मां की काफी इज्जत करती हूं. देश की हर माताओं को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं पहली मिस वर्ल्ड डॉ. रीटा फारिया मेरी पहली रोल मॉडल है. मदर टेरेसा और मिशेल ओबामा को भी मैं आदर्श मानती हूं.

मैं सबसे पहले डॉक्टर बनना चाहती हूं. अगर मुझे मौका मिले तो मैं आमिर के साथ काम करना चाहूंगी. मैं मेडिकल और एक्टिंग साथ-साथ कर सकती हूं. आमिर की फिल्में सोसायटी से जुड़ी होती है.

मानुषी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज था कि वह कैसे एमबीबीएस के साथ मिस वर्ल्ड की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि अगर मैं मरीज के सामने मिस वर्ल्ड का ताज लेकर जाऊंगी तो उन्हें खुशी होगी कि मैंने बॉलीवुड ना जाकर डॉक्टरी को अपनाया है. उन्होंने कहा कि मैं हार्ट सर्जन बनना चाहती हूं.

मानुषी ने कहा, हरियाणा के लोग अपने गोल से नहीं भटकते. वे बुल हैडेड होते हैं. जिस काम को लेते हैं उसे करके दिखाते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, मुझे सुबह उठने में टेंशन होती है. मेडिकल में भी और मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में जल्दी उठना होता था. मैं मेडिकल की पढ़ाई के दौरान 4.30 बजे उठती थीं.

मानुषी ने साझा किया कि उन्हें हरियाणवी नहीं आती. उन्होंने हरियाणवी का एक डायलॉग बोला, कहा कि म्हारी छोरियां छोरों से कम है के.

मिस वर्ल्ड जीतने के बाद जब मैं मुंबई एयरपोर्ट पर वापस आई तो लगा कि एक साल पहले से अब मेरी जिंदगी कितनी बदल गई है.

मानुषी ने कहा, मैं मिस वर्ल्ड बनने से पहले भी 20 गांवों में जा चुकी हूं. मैंंने गांवों की महिलाओं को सैनिटरी पैड के बारे में जागरुक किया.

राजनीति के सवाल पर मानुषी ने कहा कि मैं राजनीति के लिए नहीं बनी हूं. मेरे लिए देश के प्रधानमंत्री सबसे पसंदीदा नेता हैं. चाहे वह किसी भी पार्टी के हो. क्योंकि पीएम ही देश को संभालते हैं.

उन्होंने कहा कि अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर और दिमाग मेरे लिए एक परफेक्ट इंसान की परिभाषा है.

मुझे खाना बहुत पसंद है और मां के हाथ की बनीं राजमा चावल मेरी फेवरेट है. मानुषी को मिठाइयां खाना भी पसंद है.

Advertisement
Advertisement