scorecardresearch
 

ओबामा को सोचना चाहिए था कि क्या निजी बातचीत को सार्वजनिक करना उचित है?: राम माधव

माधव ने इसी बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि ओबामा को सोचना चाहिए था कि क्या निजी बातचीत को सार्वजनिक करना उचित है? ओबामा को वह नहीं कहना चाहिए. भारत को किस प्रकार चलाना चाहिए, यह भारत के राजनेता और यहां की जनता जानती है.

Advertisement
X
राम माधव एजेंडा आजतक में
राम माधव एजेंडा आजतक में

Advertisement

एजेंडा आजतक 2017 में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान का विरोध किया. भारत यात्रा पर आए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वर्ष 2015 में भारत दौरे के दौरान उन्होंने धार्मिक सहिष्णुता और धार्मिक आजादी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अकेले में बात की थी. इस पर माधव ने कहा कि बराक को पीएम मोदी के साथ हुई एक सीक्रेट बात को यूं सार्वजनिक नहीं करना चाहिए था.

आपको बता दें कि  बराक ओबामा ने कहा था कि वर्ष 2015 में भारत दौरे के दौरान उन्होंने धार्मिक सहिष्णुता और धार्मिक आजादी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अकेले में बात की थी. उन्होंने तब कहा था कि धार्मिक आजादी न होने से लोग एक दूसरे के बीच अंतर देखने लगते हैं और समानताएं खत्म हो जाती हैं. हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है. माधव ने इसी बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि ओबामा को सोचना चाहिए था कि क्या निजी बातचीत को सार्वजनिक करना उचित है? ओबामा को वह नहीं कहना चाहिए. भारत को किस प्रकार चलाना चाहिए, यह भारत के राजनेता और यहां की जनता जानती है. ओबामा को झान देना है तो वह अमेरिका जाकर दें. मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का नाम सम्मान बढ़ाया है. दुनिया वाले आज भारत और भारतीयों को सम्मान से देखते हैं. माधव ने कहा कि हम यह स्थ‍िति बरकरार रखने का प्रयास रखेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले राम माधव से सवाल पूछा गया कि क्या देशभक्ति जैसे मुद्दों पर विवादों को क्यों हवा दिया जा रहा है तो माधव ने कहा कि उनकी पार्टी विवादों नहीं उत्पन्न कर रही है. टीवी चैनल पर होने वाले गलत डिबेट शो से इन विवादों को बढ़ावा मिलता है. इसके बाद राम माधव ने मीडिया पर देशविरोधी विषयों या देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले मुद्दों को हवा देने का आरोप लगाया.

राम माधव ने कहा कि राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दे पर खुली बहस होनी चाहिए. वंदे मातरम गाया जाए या नहीं इस पर ओपन बहस हो. माधव ने कहा कि जब मीडिया को इन मुद्दों पर सही बहस करने से रोका जाए तब विरोध होना चाहिए, लेकिन अभी वैसा माहौल नहीं है. माधव ने कहा कि हम फ्री फ्लो डिबेट चाहिए, बहस करने दीजिए, खुलेपन से बहस हो.

राम माधव ने लेफ्ट सरकार पर बोलते हुए कहा कि केरल में वर्तमान परिस्थ‍िति चिंताजनक है. यही नहीं राम माधव ने राहुल पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि 20 साल से सदैव युवा रहने वाले नेता पाकिस्तान को बोलने की जगह अपने पीएम का मजाक उड़ाते हैं. विपक्ष भारत सरकार का मजाक उड़ा रहा है. वहीं विदेश में लोग पाकिस्तान पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement