scorecardresearch
 

हाफिज सईद को सपोर्ट करने वाले खुद फंस चुके हैं टेररिज्म के दलदल में

अनिल सिन्हा कहते हैं कि इस तरह के मामलों में सबसे बड़ी परेशानी तब खड़ी हो जाती है, जब शरण देने वाला देश हमेशा इनकार की मुद्रा में रहता है.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक
एजेंडा आजतक

Advertisement

पाकिस्तान पर लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने और आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगता रहा है. हाल ही में पाकिस्तान की अदालत ने जिस तरह फिर से हाफिज सईद जैसे खुंखार आतंकी को रिहा कर दिया, उसे साफ हो गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का खुला समर्थक है. शुक्रवार को एजेंडा आजतक के मंच पर CBI के पूर्व शीर्ष अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अहम विचार रखे.

दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि गुड टेररिस्ट या बैड टेररिस्ट नहीं होता. उन्होंने कहा, "किसी अखबार की रिपोर्ट पढ़ी मैंने. उसे पढ़कर मुझे दुख हुआ. उसमें लिखा था कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की तारीफ करते हैं. आज दुनिया देख रही है कि जो मुल्क स्पॉन्सर करते हैं, टेररिज् को, वे आज खुद इसके दलदल में फंस गए हैं. चाहे वह दाऊद हो या कोई और डॉन, सभी एक दिन कानून के दायरे में लाए जाएंगे."

Advertisement

वह दाऊद या पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के मामलों में केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक दबाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "याकूब मेमन को भारत लाने के पीछे क्या किसी तरह का समझौता हुआ था. अगर ऐसा होता तो आज याकूब मेमन जिंदा होता, उसे फांसी नहीं हुई होती."

साथ ही नीरज कुमार ने कई बार खतरनाक मामलों में कागजी कार्रवाइयों और कानूनी प्रक्रिया से इतर भी जाना होता है.

उन्होंने कहा, "कई बार हमें बिना कागजी कार्रवाई के काम करना होता है. जैसे याकूब मेमन को हम पाकिस्तानी पासपोर्ट पर लेकर आए थे. अगर सारी कागजी कार्रवाई के बल पर दाऊद को लाना है तो भूल जाएं. उसे पकड़ने के लिए बिना कानूनी कार्रवाई के कुछ करना होगा. तभी हम डी कंपनी को पकड़ पाएंगे . डॉन को पकड़ना आसान भले न हो, लेकिन मुमकिन है."

वहीं अनिल सिन्हा कहते हैं कि इस तरह के मामलों में सबसे बड़ी परेशानी तब खड़ी हो जाती है, जब शरण देने वाला देश हमेशा इनकार की मुद्रा में रहता है. उन्होंने कहा कि आप कभी भी पाकिस्तान से पूछ लीजिए, वह आज भी आतंकवाद को पनाह देने से इनकार करेगा.

Advertisement
Advertisement