scorecardresearch
 

मां से बहुत ज्यादा देता है पिता, लेकिन उसे कोई नहीं मानता: धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने बताया, 'मां से ज्यादा बाप करता है, लेकिन उतना श्रेय नहीं मिलता. मां से प्यार होता है. मां जब काम करती थी लगता था मैं भी काम करूं उनका.'

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

Advertisement

भारत के नंबर वन न्यूज़ चैनल 'आजतक' के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठें संस्करण में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने जीवन और फ़िल्मी करियर को लेकर कई रोचक बातें बताई. 'यमला, पगला, दीवाना' सत्र में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में धम्रेंद्र ने कहा, एक पिता अपने बच्चों को मां से ज्यादा बहुत कुछ देता है लेकिन लोग उसकी तवज्जो वैसी नहीं करते जैसी मां की करते हैं.

धर्मेंद्र ने बताया, 'मां से ज्यादा बाप करता है, लेकिन उतना श्रेय नहीं मिलता. मां से प्यार होता है. मां जब काम करती थी लगता था मैं भी काम करूं उनका.'

शराब को लेकर मां ने धर्मेंद्र से क्या कहा

धर्मेंद्र ने बताया, 'मैं मां के पैर दबाता था. एक दिन ड्रिंक कर मैंने बहुत अच्छे से मां के पैर दबाए. मां ने कहा, थोड़ी पी लिया कर.' धर्मेंद्र ने हंसकर कहा, 'उनके कहने का मतलब था कि शराब मत पिया करो.' मां चाहती थीं कि मेरे बच्चे अच्छे इंसान बन कर रहे.' कहा, 'इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं होता. कहां कितना क्या बोलना है, हमें पता होना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement