एजेंडा आज तक 2017 के विशेष सत्र 'डॉन को पकड़ना मुमकिन है' में पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक और दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन शम्स ताहिर खान ने किया. नीरज कुमार ने कहा, दाऊद को पकड़ना इसलिए मुश्किल हो गया है, क्योंकि वह एक ऐसे देश में छिपा है जहां दुनियाभर के आतंकी छिपे हैं. वहीं, अरूप पटनायक ने कहा, मौजूदा समय में दाऊद सिर्फ नाम में बड़ा रह गया है. अब अंडरवर्ल्ड में उसकी पहले जैसी पकड़ नहीं.