एजेंडा आज तक 2017 के पहले सेशन 'सुरीली बात' में अनुराधा पौडवाल शामिल हुईं. उन्होंने बताया कि इत्तफाकन उन्हें फिल्मों में गाने का मौका मिल गया. उनके पति अरुणजी ने घर में टेप रिकॉर्डर पर उनकी आवाज में श्लोक रिकॉर्ड किया. वो उसे ले गए और एसडी दा को सुनाया. उन्होंने पूछा- ये किसकी आवाज है? अरुणजी ने बताया कि मेरी पत्नी की आवाज है. उन्होंने पूछा, पहले क्यों नहीं बताया. इसके बाद फिल्म में लता दीदी जैसी सिंगर्स के बावजूद उन्होंने मुझे बुलाकर श्लोक रिकॉर्ड किया.