एजेंडा आजतक 2017 के छठे संस्करण के दूसरे दिन 'सुरीली बात' नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में अनुराधा पौडवाल ने शिरकत की. उन्होंने यहां आशिकी का गाना 'धीरे-धीरे से' गाया. साथ अपनी सुरीली आवाज में कई और गाने भी गाए. आप भी सुनें अनुराधा पौडवाल की सुरीली आवाज.