एजेंडा आज तक 2017 में 'सुरीली बात' नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में अनुराधा पौडवाल ने शिरकत की. उन्होंने यहां बताया कि महेश भट्टा को आशिकी फिल्म का आइडिया कैसे आया. अनुराधा ने बताया, महेश जी ने पहले गाने सुने उसके बाद ये फिल्म बनी.