एजेंडा आज तक 2017 के छठे संस्करण के दूसरे दिन 'सुरीली बात' नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में अनुराधा पौडवाल ने 'धक-धक करने लगा' गाने पर बात की. उन्होंने बताया कि इस गाने को मैंने साधारण तौर गाया था, लेकिन इस गाने में प्राण डालने का काम माधुरी दीक्षित ने किया. जिस तरह से माधुरी ने इस गाने पर परफॉर्म किया वो कमाल का था.