एजेंडा आज तक 2017 में 'सुरीली बात' नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में अनुराधा पौडवाल ने शिरकत की. उन्होंने यहां गुलशन कुमार को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ''गुलशन कुमार की हत्या बड़े सदमे से कम नहीं थी. गहराई में देखेंगे तो म्यूजिक उनके जाने के बाद कमजोर हुआ है. वह एक ऐसा आदमी थे, जो बिना किसी स्वार्थ के दिल से लगकर संगीत और कलाकारों को पहचान देने का काम कर रहे थे. आज सिंगर अपनी पहचान छोड़कर अलग तरह के काम कर रहे हैं.''