एजेंडा आज तक 2017 के दूसरे दिन 'लेफ्ट Vs राइट' नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में सीपीएम नेता वृंदा करात ने शिरकत की. वृंदा ने कहा, लेफ्ट पार्टी कॉरपोरेट चंदे पर नहीं चलती, लेकिन मौजूदा समय में लेफ्ट को छोड़कर सभी पार्टियां कॉरपोरेट चंदे पर चल रही है. मौजूदा समय में केन्द्र सरकार कॉरपोरेट का 2 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज माफ करने में एक बार नहीं सोचती. वहीं, किसानों का मामूली कर्ज माफ करने में उसे दिक्कत होती है.