scorecardresearch
 
Advertisement

फारुक़ बोले- NDA से कहा था आतंकियों को छोड़ना फांसी का फंदा होगा

फारुक़ बोले- NDA से कहा था आतंकियों को छोड़ना फांसी का फंदा होगा

एजेंडा आजतक 2017 के अहम सत्र मिशन कश्‍मीर में जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक़ अब्‍दुल्‍ला ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कंधार इंडियन एयरलाइंस के हाइजैक मामले में आंतकियों को छोड़ने की वजह से ही आज आतंक का संकट गहरा गया है. फारूक़ अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि उस समय उन्होंने एनडीए सरकार को साफ साफ कहा था कि यह फैसला आगे चलकर फांसी का फंदा बनेगा.

Advertisement
Advertisement