scorecardresearch
 
Advertisement

आज तक के DNA में क्रांति है: एजेंडा आज तक में बोलीं कली पुरी

आज तक के DNA में क्रांति है: एजेंडा आज तक में बोलीं कली पुरी

एजेंडा आज तक 2017 की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने अपने स्वागत भाषण से की. उन्होंने कहा, ''जब हमने ये इवेंट शुरू किया तो हिंदी में ऐसा कोई इवेंट नहीं था. ये अच्छी बात है जहां हम जाते हैं, धीरे-धीरे सभी पहुंच जाते हैं. लीडर का काम ही है रस्ता दिखाना. इस इवेंट में गंभीर बातें भी होंगी और मजे की भी.'' कली पुरी ने कहा, ''आज तक के डीएनए में ही क्रांति है. हम अपना काम करते रहेंगे. निंदा या अभिनंदन जो भी मिले. हम अपनी आवाज उठाएंगे.''

Advertisement
Advertisement