मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर एजेंडा आज तक 2017 के मंच पर पहुंची. 'खूबसूरत' सेशन के आखिर में मानुषी छिल्लर ने दीपिका की फिल्म के एक गाने पर डांस भी किया. ये गाना दीपिका की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' से था. आप भी देखें मानुषी छिल्लर का डांस.