एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपनी फेवरेट चीजों के बारे में बताया. जहां खाने में उन्हें मां के हाथ का बना राजमा चावल पसंद हैं तो वहीं मिठाइयों में काजू कतली. इसके साथ ही मानुषी ने फेवरेट खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली का नाम लिया. इस वीडियो में आप भी देखें क्या है मानुषी की पसंद.