मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर एजेंडा आज तक 2017 के मंच पर पहुंची. यहां जब राजदीप सरदेसाई ने उनसे पूछा कि, क्या आप डॉक्टर रहेंगी या आप आमिर के साथ फिल्म बनाना चाहती हैं. इसपर मानुषी ने कहा, डॉक्टर बनना मेरा सपना है, वो मैं आसानी से छोड़ नहीं सकती. साथ ही अगर आमिर खान रोल देते हैं तो बिल्कुल करूंगी. इसके अलावा भी मानुषी ने अपने सेशन में कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.