मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनने के दौरान के माहौल को बताया. मानुषी ने कहा, दुनियाभर के लोग जो वहां मौजूद थे वो चिल्ला रहे थे. भारतीयों के साथ ही दूसरे देशों के लोग भी इंडिया-इंडिया चिल्ला रहे थे. चाइनीज भी इंडिया-इंडिया चिल्ला रहे थे. मानुषी ने बताया कि मिस वर्ल्ड के लिए उन्हें काफी समय तक चीन में रहना पड़ा. उन्होंने कहा, 'हम करीब एक महीने तक चीन में रहे. कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि मैं चीन में थी.