scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आज तक: पद्मावती पर मानुषी ने कही ये बात, दीप‍िका को किया सपोर्ट

एजेंडा आज तक: पद्मावती पर मानुषी ने कही ये बात, दीप‍िका को किया सपोर्ट

एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने पद्मावती विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फिल्म के साथ विवाद को जोड़ना गलत है. दीपिका का काम सिर्फ एक्ट‍िंग करना था. जब राजदीप सरदेसाई ने मानुषी से पद्मावती का रोल निभाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, पद्मावती इतिहास में एक साहसी महिला का उदाहरण हैं. अगर मेरे पास रानी पद्मिनी का रोल आता तो यह सम्मान की बात होती.

Advertisement
Advertisement