एजेंडा आज तक 2017 के खूबसूरत सत्र में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पहुंची. यहां उनसे जब पूछा गया कि आपकी रोल मॉडल कौन है. इसके जवाब में मानुषी ने कहा, भारत का होने की वजह से ये लिस्ट बहुत बड़ी है, लेकिन ये क्राउन पहने हुए मैं डा. रीता फारिया का नाम लेना चाहूंगी. इसके साथ ही मरद टेरेसा भी मेरी रोल मॉडल हैं. बता दें, रीता फारिया मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय और एशियाई मूल की महिला हैं.