एजेंडा आज तक 2017 के दूसरे दिन 'लेफ्ट Vs राइट' नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने नेशनलिज्म पर कहा, हम सब राष्ट्रवादी हैं. हम देश भक्ति की भावना रखकर चलने वाले लोग हैं. हमने किसी विचारधार को देश द्रोही नहीं कहा.