एजेंडा आज तक 2017 के दूसरे दिन 'लेफ्ट Vs राइट' नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव से जब ओबामा की मोदी को दी गई सलाह पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा बराक ओबामा को सोचना चाहिए कि ये अच्छी चीज है. दुनिया के सब देश आकर हमको समझाएं ये स्थिति हमारी नहीं है. भारत को किस तरह चलाना है ये यहां की जनता और राजनीतिक दल जानते हैं.