एजेंडा आज तक 2017 के दूसरे दिन 'लेफ्ट Vs राइट' नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, नेशनलिज्म पर बहस होनी चाहिए. किसी भी वक्त देश में वंदे मातरम, देशभक्ति पर बहस चल रहा है तो आप डर क्यों जाते हैं. बहस होनी चाहिए.