एजेंडा आज तक 2017 के दूसरे दिन 'अच्छे दिन आ गए!' नाम से सेशन हुआ. इस सेशन में कानून एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने दिवंगत जज बृजमोहन लोया की मौत पर भी बात की. उन्होंने बाताया कि इस मामले में जस्टिस लोया के परिवार को कोई भी संदेह नहीं है. उनकी मौत हर्ट अटैक से ही हुई. बता दें, जज बृजमोहन लोया सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे.