एजेंडा आज तक 2017 में 'रंगीला रे' सेशन हुआ. इसमें श्याम रंगीला ने अपने चुटकुलों से लोगों को गुदगुदाया. श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की आवाज में जब चुटकुले सुनाए तो लोगा हंसते-हंसते लोट पोट हो गए. आप भी श्याम रंगीला की कॉमेडी का मजा लीजिए.