एजेंडा आज तक 2017 के दूसरे दिन भी 'रंगीला रे' सेशन में हुआ. इस सेशन में स्टैंड-अप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने अपनी मिमिक्री से सबको हंसाया. इसके साथ ही श्याम रंगीला ने कई चुटकुले भी सुनाए, जिसमें आलिया भट्टा को लेकर भी एक चुटकुला था. श्याम ने बताया कि कई दिनों तक वो आलिया से फेसबुक पर बात करते रहे, लेकिन जब असलियत सामने आई तो वो हैरान हो गए. आप भी सुनें श्याम रंगीला के चुटकुले.