एजेंडा आजतक 2017 के 'ट्विंकल, ट्विंकल लिटिल स्टार' सेशन में निर्णय समाधिया, माही सोनी, मुस्कान शर्मा, समर्थ और पीहू श्रीवास्तव ने भाग लिया. ये सभी बच्चे छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुए. जहां छोटे पर्दे के कृष्णा निर्णय समाधिया ने अपने मोहक अंदाज से सबको खुश किया. वहीं, सिंगर पीहू श्रीवास्तव ने 'पिया तू अब तो आजा' गाकर सबका मन मोहा.