एजेंडा आजतक के खास सत्र 'योगी राज' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के नतीजों पर कहा कि इससे कांग्रेस को अपनी सच्चाई का अंदाजा लग जाना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि भगवा रंग विकास का प्रतीक है और प्रकृति का रंग है. योगी के मुताबिक खुद राहुल गांधी अपने चुनाव क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने कहा कि जब देश में कोई संकट होता है तब राहुल गांधी विदेश में पिकनिक मनाते पाए जाते हैं. वहीं जब गुजरात में कोई समस्या आती है तो वह विदेशों में घूम रहे होते हैं.