एजेंडा आजतक के खास सत्र 'योगी राज' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म पद्मावती पर कहा कि फिल्में समाज के मार्गदर्शन के लिए होती हैं, लिहाजा उन्हें इतिहास के साथ खिलवाड़ करने की जरूरत नहीं है. इस फिल्म में अलाउद्दीन को एक नायक की तरह पेश करते हुए एक नारी जिसने जौहर किया था को गलत ढंग से पेश नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड जाने से पहले फिल्म दिखाने के लिए प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.