एजेंडा आज तक 2017 के 'हमारी विद्या' सेशन में अभिनेत्री विद्या बालन पहुंची. उन्होंने यहां अपनी हालिया रिलीज फिल्म तुम्हारी सुलु के बारे में बताया. एक तरफ जहां विद्या ने फिल्म से अपने डायलॉग को सुनाया वहीं दर्शकों की भीड़ में भी कई लोगों ने उसी डायलॉग को दोहराया. वहीं, बॉडी वेट पर विद्या ने कहा, लोग आजकल काफी बॉडी ओबसेस्ड हैं. कोई मुझे मोटी बुलाए तो मुझे बुरा नहीं लगेगा, लेकिन कोई मेरे पर कमेंट करें तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा.