एजेंडा आजतक के खास सत्र 'योगी राज' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान देश का प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह महज योगी हैं और बतौर योगी ही उन्हें राज्य की जिम्मेदारी दी गई है. लिहाजा उनका राजनीतिक पदों के प्रति कोई इच्छा नहीं है. योगी ने कहा कि गोरखपुरा का सांसद रहने के बावजूद उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री या किसी राजनीतिक पद के बारे में नहीं सोचा था.