संजय लीला भंसाली की पद्मावती पर जारी विवाद के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ़ कहा कि ऐतिहासिक सत्यता की जांच किए बिना फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. 'एजेंडा आजतक' के मंच पर अमित शाह ने कहा, मैं मानता हूं कि ऐतिहासिक तथ्यों पर जो फिल्म बनती है उनमें तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. ऐतिहासिक विद्वानों को इसकी जांच करनी चाहिए.