एजेंडा आजतक 2017 के अहम सत्र मिशन कश्मीर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक़ अब्दुल्ला ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वाजपेयी 2004 में लौट कर आते तो पाकिस्तान से कश्मीर मसले पर हल जरूर निकलता. उन्होंने कहा कि यदि वाजपेयी दूसरा चुनाव जीत लेते तो अबतक पाकिस्तान के साथ समस्या का कुछ हल निकल गया होता. कश्मीर मसले पर अपने विवादित बयानों पर कहा कि अगर दोनों देशों में किसी में भी हिम्मत है तो वह दूसरे के हिस्से में स्थित कश्मीर ले ले.