scorecardresearch
 
Advertisement

पद्मावती पर बोलीं रवीना- चुनाव खत्म होते ही सब ठीक हो जाएगा

पद्मावती पर बोलीं रवीना- चुनाव खत्म होते ही सब ठीक हो जाएगा

एजेंडा आजतक 2017 के विशेष सत्र 'देश का सिनेमा कैसा हो?' में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पद्मावती पर विवाद चुनाव के लिए है. इलेक्शन खत्म होने दीजिए सब ठीक हो जाएगा. यही नहीं उनके अनुसार फिल्म इं‍डस्ट्री एक है और सबसे सेक्युलर है. जब कोई आपदा या विपदा आती है तो फिल्म इंडस्ट्री एक साथ सामने आती है. रवीना ने कहा कि पद्मावती में जौहर को गलत ही बताया गया है.

Advertisement
Advertisement