लगातार 17 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन 'सचिन का विराट अवतार' सत्र चला. इस सेशन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व स्टाइलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा मौजूद रहे. टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने टी-शर्ट वाले वाकये को याद किया. उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स की बालकनी में उस वाकये ने भारतीय क्रिकेट का अलग अंदाज पेश किया. साथ ही उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा कि जब वह 2019 का वर्ल्ड कप जीतेंगे, तो ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट से बांड स्ट्रीट तक बिना टी-शर्ट के घूमेंगे. दरअसल, 15 साल पहले इंग्लैंड को हराने के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी.