scorecardresearch
 

राजनीति में व्यंग्य, कटाक्ष की गुंजाइश होनी चाहिए: रविशंकर प्रसाद

कानून मंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री पर जुबानी हमले हुए, वह शालीनता की हद को लांघना हुआ. जब ऐसा होगा, तब जवाब दिया जाएगा. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-aajtak)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-aajtak)

Advertisement

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के सातवें संस्करण का आगाज हो चुका है. 17 और 18 दिसंबर' 2018 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में वे लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं.

सोमवार को पहले सत्र 'अब रामजी करेंगे बेड़ा पार!' से एजेंडा आजतक की शुरुआत हुई. इसमें बतौर मेहमान देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे. सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.

सत्र के दौरान राफेल विमानों का मुद्दा उठा. कानून मंत्री ने इस मुद्दे पर कहा- 'आपका चैनल सबसे तेज चैनल है. इसलिए इसके जरिए पूरे देश को सच बताना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने राफेल के नाम पर झूठ बोला. कोर्ट ने कहा कि वायुसेना को विमानों की जरूरत है. विमान खरीद की प्रक्रिया ठीक है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोक लेखा समिति (पीएसी) या सीएजी पर निर्भर नहीं है. तब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने खुद अपने स्तर पर पूरी प्रक्रिया को परखा है.'

Advertisement

इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, 'अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कई बातें साफ कर दी हैं. लेकिन फिर भी इतनी बेशर्मी है कि कांग्रेस के लोग माफी तक नहीं मांगेंगे. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उसके लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शीर्ष अदालत के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. अगर फैसले से कांग्रेस को दिक्कत है, तो वो सुप्रीम कोर्ट चली जाए. क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगेंगे?'

इस पर जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी क्या माफी मांगेंगे? तो रविशंकर प्रसाद ने कहा- 'राहुल गांधी, माफी क्यों नहीं मांगेंगे? वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने चौकीदार को चोर बताया. राहुल गांधी जिस पद पर बैठे हैं, वहां उनके पिता, उनकी दादी, उनकी दादी के पिता समेत बड़े- बड़े लोग बैठे हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि क्या बोल रहे हैं. राहुल गैर- जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.'

रविशंकर से जब यह कहा गया कि आप लोगों ने लगातार जुबानी हमले कर राहुल गांधी को नेता बना दिया, तो उन्होंने कहा- 'राहुल जब हमारे नेता को चोर कहेंगे तो क्या हम खामोश रहें, उनकी आरती गाएं? देश के सामने सच्चाई सामने आनी चाहिए. हमारी कांग्रेसियों से बात होती है, वे कहते हैं कि लड़ाई ठीक नहीं जा रही है.'

Advertisement

इस पर पूछा गया कि आप लोग भी कहां चुप रहते हैं तो कानून मंत्री ने जवाब दिया- 'राजनीति में व्यंग्य, कटाक्ष और तंज चलते हैं. इसकी गुंजाइश होनी चाहिए. क्या बोफोर्स की पूरी सच्चाई बयान कर दें? कांग्रेस के राज में डिफेंस डील बिना डील के नहीं होती थी.'

फिर अंजना ने सवाल किया कि क्या आप करें तो तंज, वे करें तो अपराध तो कानून मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि जिस तरह पीएम पर जुबानी हमले हुए, वह शालीनता की हद को लांघना हुआ. जब ऐसा होगा, तब जवाब दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement