scorecardresearch
 

सरकारी खजाने पर उद्योगपतियों का ही नहीं, किसानों का भी हक: सिंधिया

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारों ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. इसपर बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी केवल वादा करती है. हम करके दिखाते हैं. हम कहते हैं जान जाए पर वचन न जाए. बीजेपी कहती है वचन जाए पर जान न जाए. हमने कहा था कि हर किसान का कर्ज 2 लाख तक 10 दिन में माफ करेंगे. हमने छत्तीसगढ़ में किया. जब आत्मविश्वास हो तो असंभव काम भी हो जाता है.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया

Advertisement

आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारों ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. इसपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल वादा करती है. हम करके दिखाते हैं. हम कहते हैं जान जाए पर वचन न जाए. बीजेपी कहती है वचन जाए पर जान न जाए. हमने कहा था कि हर किसान का कर्ज 2 लाख तक 10 दिन में माफ करेंगे. हमने छत्तीसगढ़ में किया. जब आत्मविश्वास हो तो असंभव काम भी हो जाता है.

सिंधिया ने कहा कि देश का किसान इस देश की आबादी का 60 फीसदी है. कई राज्यों के किसान प्रदर्शन करने दिल्ली में आए. सरकार के किसी मंत्री ने उनके आंसू नहीं पोछे. सरकार के खजाने पर सिर्फ उद्योगपतियों का ही नहीं किसानों का भी हक है.

Advertisement

'कांग्रेस में अध्यक्ष पद रिजर्व नहीं'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है जहां पंचायत से राज्य और राष्ट्र स्तर तक चुनाव होता. यहां किसी को अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से नहीं रोका जाता. यहां ज्योतिरादित्य या कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मेरा विश्वास था कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनें. उनमें वो क्षमता है. मेरा वोट उनके साथ था. दरअसल सिंधिया से पूछा गया कि गांधी परिवार के अलावा कोई और कांग्रेस का अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकता. इस सवाल के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया.

'देश में एक मजबूत विपक्ष होना चाहिए'

कांग्रेस के इस युवा नेता ने कहा कि हम किसी को खत्म करना नहीं चाहते. भारत में लोकतंत्र को रखना है. मेरी विचारधारा है कि देश में और हर राज्य में एक मजबूत विपक्ष होना चाहिए.

सिंधिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद होना चाहिए, क्योंकि मतभेद से ही समाधान होता है. मनभेद नहीं होना ताहिए. कांग्रेस के इस युवा नेता ने कहा हमारी पार्टी और बीजेपी में अंतर है. हम विरोधी हैं लेकिन दुश्मन नहीं हैं. राहुल गांधी पीएम मोदी के समक्ष जाकर उनका हाथ पकड़ते हैं. बीजेपी ऐसा नहीं करती. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की बीजेपी में जमीन आसमान का अंतर है. मैं वाजपेयी जी का सम्मान करता हूं. क्योंकि वे एक अच्छे इंसान थे. इस देश को एक अच्छे इंसान की जरूरत है.

Advertisement

सरकार की कमजोरियों को सामने लाना विपक्ष की जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा समाधान देना भी विपक्ष की जिम्मेदारी होती है. बीजेपी में कोई सुनने को तैयार नहीं होता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राफेल को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम राफेल पर बहस को तैयार हैं. बीजेपी जेपीसी बनाने से क्यों भाग रही है. अगर उनका मन साफ है, दिल साफ है, तो जेपीसी बनाइए सब साफ हो जाएगा. हमारा आरोप है कि दाल में कुछ काला है.

Advertisement
Advertisement