scorecardresearch
 

बहुजन आंदोलन को मजबूत कर मोदी को वापस गुजरात भेजेंगे: चंद्रशेखर आजाद

आजाद ने कहा कि सिर्फ दलित नहीं बल्कि ओबीसी समेत 85 फीसदी तबका उनकी बात सुनता है. उन्होंने कहा कि हमने बिजनौर, गुजरात में मुस्लिमों के साथ बैठक की. ओबीसी समाज की रैली भी की है, तो ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ एक ही तबके की बात कर रहे हैं.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक में चंद्रशेखर आजाद (फोटो- aajtak)
एजेंडा आजतक में चंद्रशेखर आजाद (फोटो- aajtak)

Advertisement

भीम आर्मी के सहसंस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने आजतक के खास कार्यक्रम एजेंडा आजतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि वह बहुजन मूवमेंट को इतना मजबूत कर देंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वापस गुजरात भेज देंगे.

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति नहीं कर रहा हूं, ना ही राजनीति में आ रहा हूं. लेकिन मेरे ऊपर कई तरह के आरोप लग रहे हैं, आरोप तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर राफेल को लेकर आरोप लग रहे हैं. हम पूरे देश में बहुजन आंदोलन को इतना मजबूत करेंगे कि 2019 में नरेंद्र मोदी को वापस गुजरात भेज देंगे.

आजाद ने कहा कि सिर्फ दलित नहीं बल्कि ओबीसी समेत 85 फीसदी तबका उनकी बात सुनता है. उन्होंने कहा कि हमने बिजनौर, गुजरात में मुस्लिमों के साथ बैठक की. ओबीसी समाज की रैली भी की है, तो ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ एक ही तबके की बात कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब मैं महाराष्ट्र जा रहा हूं, वहां भीमा कोरेगांव जाऊंगा. कुछ लोग मुझे जाने से रोक रहे हैं, लेकिन फिर भी जाएंगे. हम लाठी खाएंगे, जेल जाएंगे लेकिन अपनी बात पूरी करवाएंगे.

आजाद ने कहा कि वह अभी राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन देश के हर हिस्से में जाएंगे. लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि आने वाले आंदोलन के लिए लोगों को तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव की पार्टी, समाजवादी पार्टी, आरएलएसपी, बहुजन समाज पार्टी जैसे दलों से बात करेंगे और उन्हें मजबूत करेंगे.

Advertisement
Advertisement