राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और किसानों की है. अगर इनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. यह कहना है एंजेडा आजतक में पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का.
हनुमान बेनीवाल ने दावा किया कि उन्होंने राजस्थान में बीजेपी के रथ को रोक दिया है. उनके 3 विधायक जीते हैं और 22 विधायकों ने बड़ी संख्या में वोट हासिल किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर उनकी पार्टी न होती तो कांग्रेस 120 सीटों पर जीतती. उन्होंने दावा किया राजस्थान में हमने बीजेपी को रोक दिया है. लोकसभा चुनाव में दोनों को रोक देंगे. किसकी सरकार चाहते हैं इस पर हनुमान बेनीवाल का कहना है कि दोनों को छोड़कर किसी तीसरे को बनाया जा सकता है. थर्ड फ्रंट में पीएम का दावेदार कौन होगा इस पर बेनीवाल का कहना था कि उसमें अभी समय है और वक्त आने पर पीएम का चुनाव कर लिया जाएगा.
बेनीवाल ने कहा कि जाटों की तरह गुर्जरों को भी आरक्षण मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए जो बेहद गरीबी में जीवन जी रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि सरकार को मजबूर करेंगे कि वह वादे के मुताबिक बेरोजगारों को प्रति महीने 3500 रुपये भत्ता दे. उन्होंने कहा कि अगर उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों का क्यों नहीं.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जो सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा.
इसी सत्र में पहुंचे गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने सवाल उठाया कि अगर मोदी सरकार 2 करोड़ लोगों को रोजगार नहीं दे सकती तो जो 26 लाख पद खाली हैं उसे क्यों नहीं भर देती. अगर उद्दोगपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों का क्यों नहीं. जिग्नेश ने कहा कि अगर कांग्रेस ने तीनों राज्यों में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो उनके खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा.