scorecardresearch
 

कर्जमाफी के कारण बढ़ी थी महंगाई, कांग्रेस को नहीं आता सरकार चलाना: जयंत सिन्हा

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार बनाने के कुछ देर बाद ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हुई कर्जमाफी के कारण देश में महंगाई बढ़ी थी.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक के मंच पर जयंत सिन्हा (फोटो-aajtak)
एजेंडा आजतक के मंच पर जयंत सिन्हा (फोटो-aajtak)

Advertisement

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई कर्जमाफी के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. 'एजेंडा आजतक' के मंच पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस को सरकार चलाना नहीं आता है.

उन्होंने कहा कि यूपीए के 10 साल के कार्यकाल के दौरान लिए गए कई फैसलों का देश पर दुष्प्रभाव पड़ा. इसमें से कर्जमाफी एक थी. कर्जमाफी के बाद देश में महंगाई की दर 10 फीसदी तक पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में महंगाई दर महज 3-4 फीसदी है.

वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि किसानों की समस्या जटिल है. हमने 2008 में भी किसानों का कर्ज माफ किया था. इस बार भी हम कर्ज माफ कर रहे हैं. कर्ज माफी के लिए पैसा कहां से आएगा यह फैसला बाद में लिया जाएगा. किसानों के लिए देश की 90 करोड़ की आबादी को सोचना पड़ेगा.

Advertisement

इससे पहले आजतक के मंच पर ही देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि उन सरकारों को कर्जमाफी करनी चाहिए, जिसके पास सरप्लस पैसा हो. आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद तेलंगाना के पास सरप्लस पैसा था, तो वहां कर्जमाफी सफल हुई, लेकिन पंजाब में कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी कर दी, फिर उसके पास राज्य विकास के लिए सिर्फ 2500 करोड़ रुपए बचे थे. राज्य को आर्थिक मोर्चे पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement