scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक: गडकरी बताएंगे 2019 का रोडमैप, जेटली से आर्थिक हालात पर बात

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का सातवां संस्करण सोमवार को शुरू हो गया. 17 और 18 दिसंबर' 2018 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में इकठ्ठा हो रहे हैं वे लोग जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक 2018
एजेंडा आजतक 2018

Advertisement

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का सातवां संस्करण सोमवार को शुरू हो गया. 17 और 18 दिसंबर' 2018 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में वे लोग इकठ्ठा हो रहे हैं जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं.

हमारी इस मुहिम का मकसद है उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है. ये देश में देश की आवाज का एजेंडा होगा. तो आइए और तय करिए देश का एजेंडा, इन दिग्गजों के साथ.

दो दिन तक चलने वाले 'एजेंडा आजतक' के पहले दिन केंद्र सरकार के कई आला मंत्रियों के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की. 'एजेंडा आजतक' के मंच से दूसरे दिन वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी आगे की वित्तीय रणनीति के बारे में जिक्र कर सकते हैं तो नितिन गडकरी भी अपनी राय रखेंगे. स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी अपने कई कहे-अनकहे पल शेयर करेंगे तो साथ में सुनील गावस्कर और कपिल देव 2019 वर्ल्ड कप की तैयारी पर अपनी राय रखेंगे.

Advertisement

'एजेंडा आजतक' में आज का पूरा कार्यक्रम

11:00 - 11:45 बजेः 2019 का रोड मैप!

नितिन गडकरी (सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री)

11:45 - 12:30 बजेः जेटली की पोटली में क्या है!

अरुण जेटली (वित्त मंत्री)

12:30 - 13:15 बजेः आर्थिक सुधार कितना असरदार!

अमित मित्रा (वित्त, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पश्चिम बंगाल)

जयंत सिन्हा (नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री)

मनीष तिवारी (नेता, कांग्रेस)

13:15 - 14:00 बजेः रोजी, रोटी और मकान!

धर्मेंद्र प्रधान (पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री)

आरपीएन सिंह (नेता, कांग्रेस)

संजय सिंह (सांसद, राज्य सभा, AAP)

अरविंद सावंत (सांसद, लोकसभा, शिवसेना)

14:00 - 14:45 बजेः लंच

14:45 - 15:15 बजेः हाहाहाहा!

सुनील ग्रोवर (अभिनेता, स्टैंड अप कॉमेडियन)

15:15 - 16:00 बजेः करबो लोरबो जीतबो रे!

बिप्लव कुमार दास (मुख्यमंत्री, त्रिपुरा)

किरन रिजिजू (गृह राज्य मंत्री)

बाबुल सुप्रियो (भारी उद्योग राज्य मंत्री)

16:00 - 16:30 बजेः जीत का हीरो

ज्योतिरादित्य सिंधिया (नेता, कांग्रेस)

16:30 - 17:00 बजेः हीरो तुम ही हो खेल के!

कार्तिक आर्यन (अभिनेता)

17:00 - 17:30 बजेः गोविंदा आला रे!

गोविंदा (अभिनेता)

17:30 - 18:00 बजेः चुनाव का चैलेंज!

सुनील अरोरा (मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत)

18:00 - 18:30 बजेः प्रभु की उड़ान!

सुरेश प्रभु (वाणिज्य और नागर विमानन मंत्री)

Advertisement

18:30 - 19:00 बजेः एक और एक ग्यारह!

अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश)

डिंपल यादव (सांसद, समाजवादी पार्टी)

19:00 - 19:30 बजेः सिद्धू वाणी!

नवजोत सिंह सिद्धू

19:30 - 20:15 बजेः 2019 वर्ल्ड कप की तैयारी!

सुनील गावस्कर (पूर्व कप्तान)

कपिल देव (पूर्व कप्तान)

20:15 - 21:00 बजेः रंग दे गेरुआ!

योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश)

Advertisement
Advertisement