scorecardresearch
 

रेलगाड़ि‍यां करेंगी एक-दूसरे से बात, कोहरे से न‍िपटना होगा आसान:पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा क‍ि एक ट्रेन दूसरी ट्रेन तक अपना संदेश पहुंचाएगी, जिससे ट्रेनों के बीच दूरी बनी रहेगी. यदि कोई ट्रेन आगे चल रही है और कोहरा है तो पीछे आ रही ट्रेन को अपने आप इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी और ट्रेन ऑटोमैटिक ब्रेक लगाकर रुक जाएगी या फिर स्लो डाउन हो जाएगी. जिससे सुरक्षा भी बढ़ेगी.

Advertisement
X
पीयूष गोयल (Photo:aajtak)
पीयूष गोयल (Photo:aajtak)

Advertisement

'एजेंडा आजतक' के सत्र 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें, चुनाव आने वाला है' में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोहरे से निपटने के लिए हम एक नई व्यवस्था लाने वाले हैं. जिसे जल्द ही संसद में रखा जाएगा. हम कोहरे में सिग्नल की समस्या से निपटने के लिए इंटरनेशनल सिग्नल सिस्टम लाने की तैयारी कर रहे हैं जैसा क‍ि यूरोप और जापान में चल रहा है. इसके अंतर्गत ट्रेन सिग्नल से नहीं बल्कि एक दूसरे से बात करके चलेगी.

एक ट्रेन दूसरी ट्रेन तक अपना संदेश पहुंचाएगी, जिससे ट्रेनों के बीच दूरी बनी रहेगी. यदि कोई ट्रेन आगे चल रही है और कोहरा है तो पीछे आ रही ट्रेन को अपने आप इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी और ट्रेन ऑटोमैटिक ब्रेक लगाकर रुक जाएगी या फिर स्लो डाउन हो जाएगी. जिससे सुरक्षा भी बढ़ेगी.

Advertisement

रेल मंत्री ने आगे कहा कि दुनिया की सभी सिग्नलिंग कंपनियों से इस बारे में बात चल रही है. जल्द ही मीटिंग तय होगी. तीन भारतीय कंपनियां भी इस पर शोध कर रही है. लगभग एक लाख करोड़ खर्च करके रेलवे कोहरे से निपट सकेगा.

फॉग पास डिवाइस से कोहरे से निपट रहा रेलवे

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि जब तक यह सिग्नल सिस्टम नहीं आता है तब तक के लिए हमने फॉग पास डिवाइस तैयार किया है, जो सिग्नल के बारे में ड्राइवर को बताता रहता है और जब सिग्नल आता है तो ट्रेन को स्लो कर देता है. इस साल यह समस्या कम हो जाएगी. 6 हजार से ज्यादा फॉग पास डिवाइस ट्रेनों में लगा द‍िए गए हैं 

चुनाव में हार के बाद हम ईवीएम पर सवाल नहीं उठाते हैं...

तीन राज्यों में हार के सवाल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम कांग्रेस की तरह नहीं है जो हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाएंगे. हमने यह माना कि हमको जनता ने वोट नहीं दिया है और इसे स्वीकार भी किया. आने वाले वक्त में हम और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे. केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल करना यह गलत है.

साथ चुनाव पर विपक्ष राजी नहीं...

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो चाहते हैं कि लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हों, लेकिन इसके लिए विपक्ष तैयार नहीं है. यदि साथ चुनाव होंगे तो यह देश के हित में रहेगा. यदि साथ चुनाव होते हैं तो हर राज्य में काम और बेहतर तरीके से पूरे हो पाएंगे.

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का सातवां संस्करण आज से शुरू हो रहा है. 17 और 18 दिसंबर' 2018 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में शामिल होंगे वे लोग जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं.

उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है. ये देश में देश की आवाज का एजेंडा होगा. दो दिन तक चलने वाले 'एजेंडा आजतक' में केंद्र सरकार के कई आला मंत्रियों समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता भी शिरकत करेंगे.

Advertisement
Advertisement