scorecardresearch
 

आउटसाइडर था मैं, जर्नी मुश्किल थी, पर मदद भी मिली: कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने एजेंडा आजतक 2018 में पहली बार अपनी निजी जिंदगी, करियर और फैमिली को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह कई बार दोस्ती को ही प्यार कहकर बाहर दिखाना शुरू कर दिया जाता है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने एजेंडा आजतक 2018 में अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई बातें साझा कीं. एक्टर ने ग्वालियर जैसे मामूली शहर से बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने तक की जर्नी साझा की. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ लिंकअप की खबरों पर कहा, अभी क्या होता है कि हम लोग डिनर करने लंच करने भी जाते हैं तो लोग बोलने लगते हैं कि डेट कर रहे हैं. ऐसा नहीं है. हम लोग बस दोस्त हैं.

एक डिनर पर जाना डेट पर जाना नहीं होता-

उन्होंने कहा कि एक ही डिनर पर वो चीज देखकर लिखना ज्यादा है. जब रणवीर दीपिका का उदाहरण देकर उनसे पूछा गया कि सितारे रिलेशनशिप छुपाते क्यों हैं? तो आर्यन ने कहा कि कई बार ये होता है कि आप एक सवाल का जवाब देते हैं तो उससे दूसरा सवाल पैदा होता है फिर तीसरा सवाल पैदा होता है. तो चुप रहना ज्यादा बेहतर है.

एक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत की-

Advertisement

कार्तिक ने कहा कि वह हमेशा से एक्टर ही बनना चाहता था. उन्होंने बताया, "मैं ग्वालियर का रहने वाला हूं. मेरी फैमिली में सब कहते थे कि मैं डाक्टर या इंजीनियर बनूं. लेकिन मैं एक्टर बनने के लिए बॉम्बे जाना चाहता था. मैंने बहाना बनाया पढ़ाई का. मैं बॉम्बे पढ़ाई के बहाने पहुंचा. डीवाई पाटिल कालेज हैं नवी मुंबई में. फाइनली मैं वहां पहुंच गया. लेकिन मैं कालेज में कभी होता ही नहीं था."

लड़की ने घर के नीचे आकर किया था प्रपोज-

आज के वक्त में कार्तिक एक बड़े कलाकार बन चुके हैं और अपने उस सपने को जी रहे हैं जिसके लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की थी. फैन फॉलोइंग की एक घटना बताते हुए कार्तिक ने कहा कि एक बार एक लड़की मेरे घर के नीचे आई. वह मेरे लिए एक पूरा फोटो फ्रेम लेकर आई थी. जिसमें मैं उनके साथ शेरवानी में था. वो दुल्हन के रूप में. ऐसी काफी अतरंगी चीजें होती रहती हैं."

कार्तिक ने कहा कि वह मुझसे शादी करने की बात कर रही थी. फीमेल फैन्स को लेकर ऑडियंस से आए एक सवाल पर उन्होंने कहा, "उस फीमेल फैन से मिलकर मैं काफी हैरान था. वो कई दिनों से आ रही थी. मैं मुश्किल में भी था. फिर हमने सेल्फी ली. उन्होंने बोला तो आई लव यू कहा और फिर वो चली गई."

Advertisement

कार्तिक ने बताया, "मुझे काफी टाइम लग गया. मैंने बहुत अप्स डाउन देखें हैं. जो मेरा लाइफ चेंज अनुभव सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ रहा, वो अमेजिंग है. बहुत सारी चीजें इस साल चेंज हुई हैं. मैंने जैसा सोचा था अब वैसा हो रहा है. मैं अब जाकर अपने ड्रीम को जी रहा हूं. मुझे अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिलता रहे बस."

बैंडस्टैंड में घर और रेंजरोवर कार खरीदनी है-

भविष्य में महत्वाकांक्षाओं के बारे में कार्तिक ने कहा, "मुझे अभी भी लेनी है. मुझे कारों का बहुत शौक है. मुझे रेंज रोवर खरीदनी है. और वो मैं मेरे हिसाब से खरीद लूंगा. मेरा सपना बैंडस्टैंड में घर खरीदना भी है. वो पूरी करना चाहूंगा."

बाल नहीं पॉजिटिविटी है फीचर-

लुक्स के मामले में अपने अट्रैक्टिव फीचर्स के बारे में पूछे जाने पर कार्तिक ने कहा, "बाल मेरे अट्रैक्टिव फीचर हैं ऐसा मैंने बोल दिया था बस. शो में नेहा ने मुझसे पूछा था. मैंने बस यूं ही आंसर दे दिया था. मुझे लगता है कि मैं सकारात्मक हूं. यह भी अट्रैक्टिव फीचर है मुझमें."

प्यार का पंचनामा ने नहीं फैलाई नफरत-

आर्यन से जब पूछा गया कि आपने फिल्म में संवाद बोला है, कि हैप्पी 'वीमन इज ए मिथ', इस पर लड़कियों का क्या रिएक्शन था? कार्तिक ने कहा, "मैं ऐसा नहीं मानता कि खराब रिएक्शन रहा. उल्टा हुआ था. लड़कियों को मोनोलॉग बहुत पसंद आए थे. कई लोगों को ऐसा लगा था कि मैं ऐसी नहीं हूं मेरी दोस्त ऐसी है. एक लड़की दूसरे के बारे में सोचती थी कि ये तो उसके बारे में है. इसलिए सब लोगों को अच्छा लगा था."

झंडू बाम से लेकर बनियान तक के विज्ञापन किए-

Advertisement
स्ट्रगल के बारे में कार्तिक ने बताया कि मैं ट्रेवल करता था. सर्च मारता था ऑडिशन के लिए. उसी के थ्रू मुझे एड के ऑडिशन मिलते थे. फिल्मों का पता नहीं था. तब होता नहीं था. मैंने सबके ऑडिशन दिए. बनियान के दिए, झंडू बाम के दिए. कपड़ों के दिए. लेकिन सक्सेस रेट नहीं था. हर जगह से रिजेक्शन ही मिलता रहता था. ऐसा ढाई साल तक चलता रहा.

लोकल ट्रेन से सफर करता था और कपड़े साथ लेकर घूमता था

एक्टर ने कहा, "मैं लोकल ट्रेन से ट्रैवल करता था. नवी मुंबई से मुंबई तक. कपड़े कैरी करता था. ऑडिशन देता था. रिजेक्ट होता था. हफ्ते में चार दिन तक ऑडिशन देता था मैं." उन्होंने कहा कि इसी दौरान मुझे एक शख्स ने स्पॉट किया. उन्होंने कहा क्यों न तुम एक्टिंग सीखो. वो फ्री में एक्टिंग सिखाने को तैयार भी हो गए. फिर मैंने ढाई साल बाद पंचनामा का ऑडिशन देखा फेसबुक पर और वहां पहुंचा.

एक्टर ने बताया कि जब वह ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाते थे तो वह सोचते थे कि जो ऑडिशन ले रहा है उसे समझ नहीं है. उन्हें लगता था कि जो ऑडिशन ले रहा है उसको समझ नहीं है. उन्हें लगता था कि ये उसका लास है. वह खुद को मोटिवेट करते थे.

Advertisement

अपनी पहली फिल्म के बारे में कार्तिक ने बताया कि पंचनामा का ऑडिशन छह महीने तक चलता रहा. मुझे बोला नहीं गया कि मैं फिल्म का हिस्सा बन रहा हूं. मैं हर हफ्ते आता था. फाइनली मैंने वही पॉपुलर मोनोलाग बोला. और तब मुझे कांट्रेक्ट मिला. मैंने मां को बताया तो वो बहुत रोई. अगले दिन वो बम्बई आ गई. उनके लिए शॉकिंग था ये. लेकिन उन्हें किसी तरह भरोसा आया और चीजें आगे बढ़ीं.

टाइपकास्ट से नहीं लगता है डर-

"मुझे उससे डर नहीं लगता. रोमांटिक फ़िल्में करून तो टाइप कास्ट हो जाउंगा. वो सोचना मैंने छोड़ दिया. कंटेंट अच्छा है तो फ़िल्में देखेंगे लोग. मैं अपने काम पर फोकस करता हूं बस."

SKTKS की इतनी बड़ी हिट के बारे में सोचा था-

कार्तिक ने कहा, "हमारी फिल्म का पहला नरेशन जब हुआ था तब पता था कि कंटेंट बहुत अच्छा है और ये पंचनामा के आगे जाएगी. ऐसी फिल्म कभी बनी नहीं थी. पूरी फिल्म में मैं रोमांस कर नहीं रहा था. नई थीम थी ब्रोमांस. बहुत सी चीजें नई थीं इस फिल्म में. 100 करोड़ का किसी ने नहीं सोचा था. उम्मीद थी ये कि हिट होगी. वो टीम एफर्ट था और सबके लिए अच्छी फिल्म साबित हुई ये."

Advertisement

स्टारडम लाइफ-

कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म लुका छिपी में काम करते नजर आएंगे. चंद फिल्में करके बॉलीवुड स्टार बन गए कार्तिक ने आज तक के कार्यक्रम में अपने सपनों को लेकर बातचीत की. कार्तिक ने बताया कि आज वह जो कुछ हैं इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है. उन्होंने बताया कि वह पढ़ाई और परीक्षाओं को बहाना करके बॉम्बे चले आए थे और फिर एक्टिंग और मॉडलिंग की राह पकड़ गए.

कार्तिक ने बताया, "मुझे काफी टाइम लग गया. मैंने बहुत अप्स डाउन देखें हैं. जो मेरा लाइफ चेंज अनुभव सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ रहा, वो अमेजिंग है. बहुत सारी चीजें इस साल चेंज हुई हैं. मैंने जैसा सोचा था अब वैसा हो रहा है. मैं अब जाकर अपने ड्रीम को जी रहा हूं. मुझे अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिलता रहे बस."

भविष्य में महत्वाकांक्षाओं के बारे में कार्तिक ने कहा, "मुझे अभी भी लेनी है. मुझे कारों का बहुत शौक है. मुझे रेंज रोवर खरीदनी है. और वो मैं मेरे हिसाब से खरीद लूंगा. मेरा सपना बैंडस्टैंड में घर खरीदना भी है. वो पूरी करना चाहूंगा.

शाहरुख का बड़ा फैन हूं, वो इंडस्ट्री के बादशाह हैं

"मैं शाहरुख सर का बहुत बड़ा फैन हूं. हाल ही में मेरी उनसे मुलाक़ात हुई. मैं जब पहली बार बॉम्बे आया था तब उन्हें बैंडस्टैंड में जाते देखा था. अभी हाल ही में मिला तो उन्होंने बताया कि सोनू के टीटू की स्वीटी देखी. मेरे काम और फिल्म की तारीफ़ की. मैं स्पीचलेस था. वे प्रेरक हैं. वो सही मायने में हमारी इंडस्ट्री के बादशाह हैं."

Advertisement

आगे क्या करने की सोच रहे हैं ?

"मैंने काफी कॉमेडी की है. लेकिन मैं हूं सीरियस. मुझे सीरियस फ़िल्में पसंद हैं. ऐसा किरदार निभाना चाहूंगा. थ्रिलर और बाजीगर का रीमेक हुआ तो मैं वो करना चाहूंगा."

आने वाली फिल्म लुका छिपी के बारे में

"मैंने जहां ड्रीम किया था वहीं शूट किया तो ये मेरे लिए बहुत अच्छा था. लुकाछिपी को शूट करने का अनुभव मेरे लिए बहुत ही अनरियल है. जिस तरह लोगों ने वेलकम किया. कृति के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया. ये फिल्म भी आपको बहुत अच्छी लगेगी. मैं बहुत वेट कर रहा हूं इस फिल्म का."

बाहुबली पांच बार देखा

"साउथ में कमल हसन सर लीजेंडरी हैं. मैंने बाहुबली पांच छह बार देखा. प्रभास मुझे बहुत अच्छे लगे. रजनीकांत सर तो हैं ही. वहां टैलेंट बहुत ज्यादा है. मोहनलाल सर भी."

रणवीर और रणबीर में कौन फेवरेट?

"दोनों अलग अलग तरह के एक्टर हैं. दोनों बहुत ही ज्यादा अच्छे एक्टर हैं. रणवीर की एनर्जी बहुत ज्यादा है. वैसे मैं रणबीर को चुनूंगा."

इंडस्ट्री में आउट साइडर होने से परेशानी हुई

"जर्नी मुश्किल रही है, लेकिन वेलकमिंग भी रही है इंडस्ट्री मेरे लिए. मुझे कोई गिला शिकवा नहीं है. मुझे काफी मदद भी मिली. मैं अपनी सफलता और विफलता पर गर्व करता हूं."

Advertisement
Advertisement