scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक में सोनू निगम ने बताया- क्यों हुए थे ट्विटर से दूर

सोनू निगम ने एजेंडा आज तक कार्यक्रम में तमाम तरह के मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. सोनू ने बताया कि वह क्यों ट्विटर से दूर हो गए थे.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

Advertisement

एजेंडा आजतक कार्यक्रम में सोनू निगम ने तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि क्या वजह थी जो वह ट्विटर से दूर हो गए. सोनू ने कहा, "मैं अपनी जिंदगी को बहुत पवित्र रखता हूं. मैं जीवन में किसी पर निर्भर नहीं हूं. मैंने काफी चीजें अपने जीवन से सीखी हैं. ये भी कि कहीं भी निगेटिविटी हो वहां अपने आप को न झोंको. ऐसी जगह जहां कोई भी गधा आपको ज्ञान दे जाए."

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं ऐसी जगहों पर नहीं दिखता हूं. मैं जहां लोग निगेटिव दिखते हैं छोड़ देता हूं. ट्विटर में जो लोग होते हैं वो 'गटारिटी' होती है. ट्विटर की गलती इसमें नहीं है. दरअसल, बंदर के हाथ में बंदूक लग गई है. बोलने के हक़ के नाम पर लोग जस्टिफाई करते हैं वहां. कोई सेलिब्रिटी ने स्पेलिंग मिस्टेक कर दी तो लोग सुनाने लग जाते हैं. और तुम गाली दे दो ये अलाउड है."

Advertisement

लाउडस्पीकर विवाद पर खुलकर की बात-

"मेरा गुस्सा तो देखा नहीं आपने. मैं विवादों में नहीं रहता. मैं ऐसी बात करता हूं जिसको यदि आप सपोर्ट नहीं करेंगे तो आपकी अक्ल कम दिखेगी. जब मैंने लाउडस्पीकर की बात कही थी तो जिन लोगों ने उस बात को सपोर्ट नहीं किया उनकी अक्ल कम दिखी. बात हम लीगल कर रहे हैं. 10 बजे के बाद हम लोग शो नहीं करते. अगर मैं अपने घर के बाहर भोंपू लगा कर गीता का पाठ चला दूं तो चलेगा."

"हम एक समाज में रह रहे हैं जहां हमारी जिम्मेदारियां भी तो होती हैं. सिर्फ अधिकार ही तो नहीं होते है. हमने स्कूल में पढ़ा था. जब अधिकार होते हैं तो उतनी ही जिम्मेदारियां भी होती हैं. यदि नियम बनाए गए हैं तो उन्हें फॉलो भी किया जाना चाहिए. कहा जाता है कि 10 बजे के बाद मत गाइए हम नहीं गाते हैं."

Advertisement
Advertisement