scorecardresearch
 

मीटू: कलाकारों पर बैन लगाए जाने से भड़के सोनू निगम, कहा जंगलराज

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, मीटू अभियान के बाद कलाकारों पर बैन लगाए जाने से काफी नाराज हैं. उन्होंने एजेंडा आजतक में शिरकत की और मीटू पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
X
सोनू निगम (इंडिया टुडे)
सोनू निगम (इंडिया टुडे)

Advertisement

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, मीटू अभियान के बाद कलाकारों पर बैन लगाए जाने से काफी नाराज हैं. उन्होंने इसे जंगलराज तक कह डाला और सवाल किया कि ये कहां तक जायज है कि बिना सबूतों के आधार पर लगे आरोपों पर किसी की रोजी रोटी को बैन किया जा रहा है. एजेंडा आजतक 2018 में "सुरीला सोनू" सत्र के दौरान सोनू ने कहा, साक्ष्यहीन आरोपों की वजह से तमाम कलाकरों के परिवार को टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. ये कहां तक जायज है.

सत्र मॉडरेट कर रहे आजतक के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता के सवाल पर सोनू ने कहा, "मुझे ज्यादा मौका नहीं मिल पाया मीटू पर अपनी बात रखने का. मैं गवाह हूं कि कई लोगों ने अपनी पावर का नाजायज फायदा उठाया है. मैंने दस साल पहले मीटू का मामला उठाया था, जब मैंने कहा था कि एक जर्नलिस्ट मुझे तंग कर रहा है. मैं उसका यहां नाम नहीं लूंगा. उसने वैसे भी एक निर्देशक को बोल रखा था कि सोनू निगम के साथ काम मत करना नहीं तो मैं मर जाऊंगा. वो निर्देशक भी बोलता है कि मैं आपके साथ काम नहीं कर सकता हूं क्योंकि वो मर जाएगा."

Advertisement

अन्नू मलिक, कैलाश खेर का बचाव

"आज सुबह मुझे अन्नू मलिक मिले. ये कहां तक जायज है कि आपने बिना प्रूफ के आरोप लगाए. चलिए ठीक है. चाहे तो वो बहुत कुछ बोल सकता है. लेकिन नहीं बोला उसने. अगर मैं कहूं कि आपने मेरे साथ बदतमीजी की तो आप कहेंगे कि प्रूफ दिखा. प्रूफ तो नहीं है न. उसके बाद में भी हम सम्मान दे रहे हैं. किसी का नाम खराब कर रहे हैं. लेकिन आप उनको बैन कैसे कर सकते हैं? किसी की रोजी रोटी को कैसे रोक सकते हैं आप. उसकी फैमिली को क्यों टॉर्चर करेंगे आप."

मीटू का समर्थक, लेकिन इस तरह नहीं

"हमें किसने हक दिया है कि हम इनकी लाइफ में ज्यूडिशियरी बनें. या तो आप कंक्रीट प्रूफ दें. मैं कह रहा हूं कि मेरी दो बहनें हैं. मैं इसके पक्ष में हूं लेकिन उस हद तक नहीं कि आप किसी का काम बंद कर दें. ये ठीक नहीं है."

मैंने आरोप लगाने वाली का मैसेज देखा

"उन्होंने (अन्नू मालिक) मुझे फोन दिखाया. ये कहां तक जायज है. मैंने आरोप लगाने वाली एक औरत का मैसेज देखा. जिसने कहा, मुझे घर बुलाकर पीड़ित किया गया. सालों से आप हैप्पी होली और हैप्पी न्यूईयर बोल रहे हो. आरोप भी लगा रहे हो. ये कैसे हो सकता है. एक पर ही रहने का."

Advertisement

जंगलराज है ये सब

इंडस्ट्री में शोषण के सवाल पर सोनू ने कहा, "शोषण कहीं भी हो सकता है. मेरे हिसाब से कॉर्पोरेट दुनिया में भी होता है. मेरे कहने का मतलब यह है कि आपने बोल दिया उनकी बेइज्जती भी हो गई. तो अब उनके परिवार को सजा न दो. अन्नू मलिक, इतना बड़ा काम किया. ठीक है आपने उन्हें बदनाम कर दिया. एक लड़की ने बोला, कैलाश खेर को कि उसका शो दिल्ली में न करो. आप हो कौन? किस समाज में बिना प्रूफ के इतनी बड़ी तोहमत लगाईं जाती है. ये जंगल राज है क्या? आप साक्ष्य उपलब्ध कराएं. कैलाश खेर क्यों नहीं गाएगा दिल्ली में. प्रूफ लाओ पहले.

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर समेत कई सेलिब्रिटीज पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसके बाद बॉलीवुड में कई महिलाएं आगे आईं और उन्होंने अपने उत्पीड़न की कहानियां साझा कीं. अन्नू मालिक पर भी आरोप लगे. कई सेलिब्रिटीज को बॉलीवुड की कुछ संस्थाओं ने आरोपों के बाद बैन भी कर दिया.

Advertisement
Advertisement