scorecardresearch
 
Advertisement

नोटबंदी को सबसे पहले ममता ने कहा ड्रैकोनियन-मित्रा

नोटबंदी को सबसे पहले ममता ने कहा ड्रैकोनियन-मित्रा

देश के आर्थिक स्वास्थ पर अमित मित्रा ने कहा कि एनडीए सरकार की शुरुआत में 7.2 फीसदी ग्रोथ, फिर वह 8.1 फीसदी हुई और अब आर्थिक सलाहकार नोटबंदी को कह रहे हैं कि ड्रैकोनिक इंपैक्ट है. मित्रा ने कहा कि ममता बनर्जी ने इसे ड्रकोनियन नोटबंदी के ऐलान के 20 मिनट बाद कह दिया था. वहीं जहां तक आर्थिक स्वास्थ की बात है 8.1 फीसदी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था 6 फीसदी पर आ गई जिससे 2.5 लाख करोड़ रुपये जीडीपी में नहीं जुड़ पाया.

West Bengal Minister for Finance, Commerce and Industries Amit Mitra said today that hawala transactions are being conducted through the Goods and Services Tax (GST), adding that the input tax credit is actually black money. He also said that the GST was rolled out without full preparation. Mitra, speaking on Day 2 of Agenda Aaj Tak, was taking part in a discussion on the growth of Indian economy in which Union Minister of State for Civil Aviation Jayant Sinha and senior Congress leader Manish Tewari also took part.

Advertisement
Advertisement