आजतक के विशेष कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2019 चुनाव को लेकर खुल कर बात की. गडकरी ने कहा कि जब मैं अध्यक्ष था तब भी ऐसा ही होता था. एक बार एक महिला भगवा कपड़े पहनकर टीवी डिबेट में बैठी थीं, मैंने जब कार्यकर्ताओं से पूछा तो पता लगा कि वो हमारी पार्टी का हिस्सा ही नहीं हैं. बस, किसी ने भगवा कपड़े पहनाकर हमारी पार्टी का ठप्पा लगा दिया. अगर हम कोई गलती करते हैं तो जनता सुधार देती है, इसमें शाह या गडकरी की बीजेपी जैसी बातें नहीं हैं बीजेपी वही है.
Speaking at Agenda Aaj Tak, Nitin Gadkari, a former BJP president, said that it was the same when I was the president. Once a woman was sitting in a TV debate wearing saffron cloth, when I asked the workers, she knew that she was not part of our party. Just, someone dressed in saffron clothes and put our party's position. If we make any mistake, then the public improves, in which there is no such thing as Shah or Gadkari's BJP, BJP is the same.