कॉमेडियन, एक्टर सुनील ग्रोवर ने एजेंडा आजतक में शिरकत की. इस दौरान उनसे एक शख्स ने पूछा कि दर्शकों को अब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक साथ फिर से कब देखने को मिलेगी. इस सवाल पर सुनील ने कहा अगर भगवान ने चाहा तो दोनों एक बार फिर से साथ नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि अभी ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि दोनों अलग अलग शो पर काम कर रहे हैं. मगर भविष्य में साथ काम करने की संभावनाओं को सुनील ने अपनी ओर से जिंदा रखा.
Comedian Sunil Grover attended Agenda Aajtak. Here he talks about his bonding with Kapil Sharma and also shares his desire of working with Kapil Sharma in future.