एजेंडा आजतक के मंच पर आर्थिक सुधार कितना असरदार? सत्र में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा और कांग्रेस नेता मनीष तेवारी ने अपनी राय रखी. इस दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि आर्थिक मामलों में जब बहस होती है तो विपक्षी दल ऐसे आंकड़े सामने रखते हैं जिससे वह अपना तर्क दे सकें कि आर्थिक स्थिति खराब है. वहीं अमित मित्रा ने कहा कि इस सरकार के आंकड़ों को देखें तो 2014 से 2018 तक के आंकड़े बता रहे हैं कि देश में निवेश नहीं हो रहा है.
West Bengal Minister for Finance, Commerce & Industries Amit Mitra, Minister of State for Civil Aviation Jayant Sinha and senior Congress leader Manish Tewari Participated in Agenda Aaj Tak session named Aarthik Sudhar Kitna Asardar. During the discussion Jayant Sinha said that the Goods and Service Tax (GST) is the biggest ever tax reform any country has ever done. He added that the Indian economy is growing at rate of over 7 percent. There is acceleration in the economy.